नीति मोहन​​​​​​​ ने कहा संजय लीला भंसाली के लिए गाने का सपना पूरा हुआ

 'पद्मावत' के लिए गा चुकीं गायिका नीति मोहन ने कहा कि संजय लीला भंसाली जैसे फिल्मकार के लिए गीत रिकॉर्ड करना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं है;

Update: 2018-01-22 14:08 GMT

मुंबई । 'पद्मावत' के लिए गा चुकीं गायिका नीति मोहन ने कहा कि संजय लीला भंसाली जैसे फिल्मकार के लिए गीत रिकॉर्ड करना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं है। नीति ने भंसाली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, "संजय लीला भंसाली सर आपके लिए रिकॉर्ड करना सपना पूरा होने से कम नहीं है।"

Nothing less than a dream come true to have recorded for you #SanjayLeelaBhansali sir 🙏@filmpadmaavat #Padmaavat pic.twitter.com/nUJAxeTYgG

— Neeti Mohan (@neetimohan18) January 21, 2018


 

नीति ने 'नैनो वालो ने' गया है। इसे उन्होंने 'खूबसूरत गीत' बताया और मौका देने के लिए भंसाली का आभार व्यक्त किया।

गायिका 'इश्क वाला लव', 'मोहब्बत बुरी बीमारी' और 'जिया रे' जैसे गीतों के लिए पहचानी जाती हैं।

उनकी बहन मुक्ति मोहन एक लोकप्रिय डांसर हैं। उन्होंने ट्वीट किया, "'पद्मावत' से 'नैनो वाले ने' जारी हुआ। इसे सबसे खूबसूरत बहन ने सुंदरता से गाया है। तुम सर्वश्रेष्ठ की हकदार हो, इसलिए आपके लिए खुश हूं कि संजय सर की फिल्म में गाने का मौका मिला। सपना पूरा हुआ।" 
 

Tags:    

Similar News