संजय कुंडू हिमाचल के नए डीजीपी

1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी संजय कुंडू को शनिवार को हिमाचल प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है;

Update: 2020-05-30 22:42 GMT

शिमला। 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी संजय कुंडू को शनिवार को हिमाचल प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। उन्होंने एस. आर. मार्डी की जगह ली है, जो रविवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कुंडू मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव थे।

उन्होंने 1984 बैच के डीजीपी (जेल) सोमेश गोयल और 1988 बैच के तपन डेका को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने करियर का अधिकांश हिस्सा इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ बिताया है।

कुंडू ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के संयुक्त सचिव के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News