ड्रग्स मामले में आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज

स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने बुधवार को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में सुनवाई करते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी है;

Update: 2021-10-20 15:26 GMT

मुंबई, स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने बुधवार को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में सुनवाई करते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने चर्चित ड्रग्स मामले में अपना फैसला सुनाते हुए आर्यन खान समेत अन्य दो आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है।

14 अक्तूबर को अदालत ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। पिछली सुनवाई के दौरान एनसीबी ने अदालत में कहा था कि आर्यन खान ड्रग्स लेने का आदी है और वह कई ड्रग्स पेडलर के साथ भी संपर्क में रहा है।

Tags:    

Similar News