सैनिटाइजर, साबुन, मास्क, दस्ताने हों जीएसटी फ्री: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीबों के हित में सैनिटाइजर, साबुन, मास्क, दस्ताने आदि पर वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) हटाने की सरकार से सोमवार को मांग की।;
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीबों के हित में सैनिटाइजर, साबुन, मास्क, दस्ताने आदि पर वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) हटाने की सरकार से सोमवार को मांग की।
गांधी ने ट्वीट किया “कोविड-19 के मुश्किल वक्त में हम लगातार सरकार से माँग कर रहे हैं कि इस महामारी के उपचार से जुड़े सभी छोटे-बड़े उपकरण जीएसटी मुक्त किए जाएँ। बीमारी और ग़रीबी से जूझती जनता से सेनिटाइज़र, साबुन, मास्क, दस्ताने आदि पर जीएसटी वसूलना ग़लत है। जीएसटीमुक्त कोरोना की मांग पर हम डटे रहेंगे।”
इसके साथ ही उन्होंने एक सूची भी दी है जिसमें कहा गया है कि सरकार सैनिटाइजर पर 18 प्रतिशत, मास्क पर पांच प्रतिशत, लिक्विड हैंडवाॅस पर 18 प्रतिशत, जांच किट पर पांच प्रतिशत तथा ब्लड टेस्ट स्ट्रिप पर 12 प्रतिशत जीएसटी वसूल कर रही है।