जैसलमेर के श्री जवाहिर अस्पताल में सेनेटाईजेशन चैम्बर स्थापित
देशव्यापी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जैसलमेर जिले में प्रशासन के साथ-साथ भामाशाह भी अपना योगदान दे रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-13 02:54 GMT
जैसलमेर। देशव्यापी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जैसलमेर जिले में प्रशासन के साथ-साथ भामाशाह भी अपना योगदान दे रहे हैं।
इस क्रम में आज जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहिर अस्पताल में स्थापित आईसोलेशन सेंटर के लिए स्व. उगमसिंह भाटी, अड़बाला की स्मृति में कुनाल सिंह भाटी अड़बाला द्वारा बॉडी सेनेटाईजर मशीन भेंट की गई। इस मशीन के माध्यम से मात्र पांच सेकेण्ड में पूरा शरीर सेनेटाईज हो जाता है।
इस मशीन के शुभारंभ अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता सेनेटाईजर मशीन एवं इसकी कार्यप्रणाली के बारे
में जानकारी ली और इस सेवा के लिए कुनालसिंह भाटी का आभार व्यक्त किया।