संघ प्रमुख मोहन भागवत और भैयाजी जोशी ने भी लगवाई कोरोना वैक्सीन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने भी शनिवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-07 00:05 GMT
नई दिल्ली/नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने भी शनिवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। उन्होंने नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में जाकर कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका लगवाया। देश में एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ है। इस श्रेणी में संघ के दोनों शीर्ष पदाधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित कई मंत्री भी कोरोना का टीका लगवा चुके हैं।