भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं संघ और बीएचपी : अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (बीएचपी) पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है;
छतरपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (बीएचपी) पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है।
श्री यादव ने आज मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर में पार्टी उम्मीदवार और कांग्रेस के पूर्व नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी के पुत्र नितिन के समर्थन में आमसभा से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जैसे ही चुनाव आते हैं, भाजपा अयोध्या का मुद्दा छेड़ देती है। बेरोजगारी एवं किसानों के मूल मुद्दों से बचने के लिए ही भाजपा अयोध्या मुद्दा शुरू कर देती है। उन्होंने ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामला विचाराधीन है और कोर्ट खुद सब देख रहा है।
सत्यव्रत चतुर्वेदी को सपा के मध्यप्रदेश का अध्यक्ष बनाए जाने के कयासों पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि सत्यव्रत का कद पहले भी बहुत बड़ा था और समाजवादी पार्टी में उनके इकलौते पुत्र शामिल हुए हैं तो वह उनका पूरा सम्मान एवं स्वाभिमान रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों को सबक सिखायेगी।