अपना फेस स्पा लांच करने की तैयारी में जुटीं सना खान

 अपना फेस स्पा लांच करने की तैयारी में जुटीं अभिनेत्री सना खान ने कहा है कि त्वचा की देखभाल करना उनकी प्राथमिकता है;

Update: 2018-05-08 17:58 GMT

मुंबई।  अपना फेस स्पा लांच करने की तैयारी में जुटीं अभिनेत्री सना खान ने कहा है कि त्वचा की देखभाल करना उनकी प्राथमिकता है। 

    

सना ने सोशल मीडिया पर स्पा का लोगो साझा करते हुए लिखा है, "मुझे खूबसूरती पसंद है और मेकअप या त्वचा की देखभाल का कोई रहस्य नहीं है। त्वचा की देखभाल हमारी पहली प्राथमिकता है, इसलिए अखिरकार मैंने फेस स्पा लांच किया, जो सिर्फ चेहरे से संबंधित है, अन्य जानकारी का जल्द खुलासा करेंगे।"

Alhumdulillah Alhumdulillah Alhumdulillah !! I love beauty n thts no secret to anyone be it make up or skin care, skin care being my top priority!So finally I launch my own place called @facespaofficial which is all about face only ❤️
Other details will follow soon !! pic.twitter.com/63961pir90

— Sana Khaan (@sanaak21) May 7, 2018


 

अभिनय की बात करें तो सना को इससे पहले 'वजह तुम हो' में देखा जा चुका है और वह अक्षय कुमार की 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' में भी अतिथि भूमिका में नजर आ चुकी हैं।
 

Tags:    

Similar News