जल्द ही जीरो बेजल टीवी पेश कर सकती है सैमसंग

दक्षिण कोरिया की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग जल्द ही बेजल रहित टीवी का निर्माण कर सकती;

Update: 2019-12-31 17:28 GMT

 सैन फ्रांस्सिको। दक्षिण कोरिया की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग जल्द ही बेजल रहित टीवी का निर्माण कर सकती है। कंपनी जनवरी की शुरुआत में आने वाले सीईएस 2020 में जीरो बेजल टीवी पेश करने के लिए तैयार है, जिसमें फरवरी में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होगा। एनगजट ने आज सूचना दी कि इस संबंध में हालांकि अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। बताया जा रहा है कि इसकी डिजाइन 65 इंच के बड़े स्क्रीन के साथ पेश की जाएगी। यह टीवी बेजल रहित होगी।

जीरो बेजल टीवी केवल 65-इंच और उससे अधिक आकार में ही उपलब्ध होगी।

इसका मतलब यह हो सकता है कि विनिर्माण प्रक्रिया काफी जटिल है, जिससे यह छोटे आकार के लिए उपयुक्त नहीं है।

इसका यह भी मतलब हो सकता है कि कंपनी अपने प्रीमियम टीवी को अलग रखना चाहती है, क्योंकि अधिक उपभोक्ता बड़ी स्क्रीन को ही चुनते हैं।

सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में ही जीरो बेजल ब्रांड नाम को ट्रेडमार्क किया था।

Full View

Tags:    

Similar News