सैमी इन्फोर्मेटिक्स ने लांच किया सबसे सस्ता स्मार्ट एलईडी टीवी

स्टार्टअप कंपनी सैमी इंफॉर्मेटिक्स ने सबसे सस्ता एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी गैलरी 32 लाँच करने की घोषणा की;

Update: 2019-10-23 18:30 GMT

नयी दिल्ली । स्टार्टअप कंपनी सैमी इंफॉर्मेटिक्स ने सबसे सस्ता एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी गैलरी 32 लाँच करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 5999 रुपये है।

कंपनी ने बुधवार को यहां बताया कि मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के तहत उसने इस टीवी को लाँच किया है। इन दोनों योजनाओं के तहत मिलने वाली कई तरह की छूट की वजह से वह इस टीवी की कीमत को 5999 रुपये तक रखने में सफल रही है। इस टीवी के अधिकांश कलपुर्जे स्वेदश निर्मित हैं।

उसने कहा कि इस टीवी पर तीन वर्ष की वारंटी दी जा रही है। यह अभी कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कंपनी की योजना हर घर को स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराने की है और इसलिए इसकी कीमतें कम रखी गयी है। इस टीवी में अतिरिक्त टफनग्लास, स्क्रीनसेवर,वुडेनफ्रेम, वाईफाई के साथ साथ साउंड ब्लास्टर फीचर भी है।

Full View

Tags:    

Similar News