बच्ची को लेकर पहाड़ की चोटी पर चढ़ीं समीरा

बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी अपनी दो महीने की बेटी नायरा को अपने साथ लेकर कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी मुल्लायानागिरि पर चढ़ गईं।;

Update: 2019-10-01 17:26 GMT

बेंगलुरु । बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी अपनी दो महीने की बेटी नायरा को अपने साथ लेकर कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी मुल्लायानागिरि पर चढ़ गईं। समीरा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपनी बेटी को लिए मुल्लायानागिरि की चोटी पर नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बीच में रुकना पड़ा था, क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी।

समीरा ने इस वीडियो क्लिप के साथ लिखा, "मैंने बेटी नायरा के साथ मुल्लायानागिरि की चोटी पर चढ़ने की कोशिश की। मैं बीच रास्ते रुक गई, क्योंकि मुझे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। 6300 फीट की ऊंचाई, ये कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी है। हाल ही में मां बनीं कई महिलाओं यह कहते हुए मैसेज किया कि वे भी घूमने के लिए प्रेरित हो रही हैं और मैं इस बात से रोमांचित हूं कि मेरी ट्रैवल स्टोरी को इस तरह की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।"

समीरा और उनके पति अक्षय वर्दे ने हाल ही में अपनी दूसरी संतान का स्वागत किया है।

साल 2014 में दोनों की शादी हुई थी और 2015 में समीरा ने अपने बेटे हंस को जन्म दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News