संभल: रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश संभल जिले के गुन्नौर क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान के समर्थकों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-10 11:11 GMT
संभल। उत्तर प्रदेश संभल जिले के गुन्नौर क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान के समर्थकों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि समेला के ग्राम प्रधान योगेन्द्र ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कोहेनी गांव निवासी नेकसे नामक युवक को कल रात गोली मार दी । गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई ।
हत्या का कारण पुरानी चुनावी रंजिश चल रही थी । इस सिलसिले में ग्राम प्रधान समेत छह लोगों को नामजद किया गया है । पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है । घटना के बाद गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।
सं त्यागी