सम्भल में एक तस्कर गिरफ्तार,217 पेटी शराब की बरामद
उत्तर प्रदेश की सम्भल जिले की पुलिस ने आज को बनियाठेर क्षेत्र से चेकिंग के समय वाहन सवार तस्कर को गिरफ्तार;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-16 18:05 GMT
सम्भल। उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले की पुलिस ने आज को बनियाठेर क्षेत्र से चेकिंग के समय वाहन सवार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 217 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।
पुलिस यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वनियाठेर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी समय एक मिनी ट्रक से की तलाशी के दौरान अंग्रेजी
शराब की 217 पेटी बरामद की। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये है। उन्होंने बताया कि शराब तस्कर हरियाणा के पलवल निवासी श्यौराज को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्कर को जेल भेज दिया गया है।