सामंथा ने बताया न्यूयॉर्क का किस्सा, कहा- एक डरी हुई छोटी लड़की, जिसे कुछ नहीं पता था...

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भावुक नोट शेयर करके बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'द बिग एप्पल' से की थी;

Update: 2023-08-21 22:37 GMT

मुंबई। एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भावुक नोट शेयर करके बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'द बिग एप्पल' से की थी।

सामंथा ने इंस्टाग्राम पर न्यूयॉर्क में हो रहे स्वतंत्रता दिवस परेड से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। एक्ट्रेस को रितु कुमार के शानदार आउटफिट में देखा जा सकता है।

नोट में सामंथा ने बताया कि कैसे न्यूयॉर्क शहर उसके लिए बेहद खास है। वहां अपनी पहली फिल्म की शूटिंग से लेकर यहां सुर्खियां बटोरने तक, उन्होंने निश्चित रूप से एक लंबा सफर तय किया है।

उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ''वो कहते हैं कि न्यूयॉर्क वह जगह है जहां सपने बनते हैं। मैंने अपने करियर की शुरूआत में पहली फिल्म की शूटिंग यहां की थी... एक डरी हुई छोटी लड़की, जिसे कुछ भी पता नहीं था कि वह इसे कैसे करेगी... लेकिन बड़े सपने देखने की हिम्मत रखती है! आज, 14 साल बाद।''

वर्तमान में सामंथा ने एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है। वह ऑटो-इम्यून बीमारी मायोसिटिस से पीड़ित हैं और अपने हेल्थ पर ध्यान दे रही हैं। विजय देवरकोंडा के साथ उनकी फिल्म 'कुशी' अगले महीने रिलीज होने के लिए तैयार है।

Full View

Tags:    

Similar News