नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा के नईमुल हसन की जीत
समाजवादी पार्टी के नईमुल हसन ने 6,211 वोटों के अंतर से आज नूरपुर विधानसभा सीट जीत ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-31 13:30 GMT
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नईमुल हसन ने 6,211 वोटों के अंतर से आज नूरपुर विधानसभा सीट जीत ली।
इस सीट से भाजपा के विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के फरवरी में सड़क दुर्घटना में निधन के बाद से इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी था। इस सीट पर सोमवार को चुनाव हुए थे।
वहीं सपा कार्यालय में सपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे है।