ग्लोबल अवॉर्ड्स में सैम स्मिथ और ब्रिटिश रॉक बैंड 'कसाबियन' देंगे प्रस्तुति

 गायक सैम स्मिथ और ब्रिटिश रॉक बैंड 'कसाबियन' ग्लोबल अवॉर्डस के पहले संस्करण में प्रस्तुति देंगे;

Update: 2017-12-19 11:46 GMT

लंदन।  गायक सैम स्मिथ और ब्रिटिश रॉक बैंड 'कसाबियन' ग्लोबल अवॉर्डस के पहले संस्करण में प्रस्तुति देंगे।

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, स्मिथ और बैंड एक मार्च, 2018 को हैमरस्मिथ इवेंटिम अपोलो में प्रस्तुति देंगे।

रीटा ओरा, एंड्रिया बोकेली और मार्टिन गैरिक्स जैसे कलाकार भी उनके साथ जुड़ सकते हैं।

सार्वजनिक और उद्योग विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा वोट कर विजेताओं का चुनाव होगा।

Tags:    

Similar News