महिला समेत 2 मासूमों बच्चों की गला रेतकर हत्या
झारखंड में धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में पारिवारिक विवाद को लेकर एक महिला एवं उसके दो मासूमों बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी गयी;
धनबाद। झारखंड में धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में पारिवारिक विवाद को लेकर एक महिला एवं उसके दो मासूमों बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार महतो ने आज यहां बताया कि न्यू कॉलोनी निवासी भैरव शर्मा ने मंगलवार को अपने एक बेटे का जन्मदिन मनाया था।
देर रात तक पार्टी के बाद भैरव समेत परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सोने चले गये। आज सुबह जब काफी देर तक भैरव, उसकी पत्नी और बच्चे बाहर नहीं निकले तो भैरव के पिता राजेन्द्र दशवंधी अपने पुत्र को जगाने उसके कमरे तक गये।
महतो ने बताया कि बेटे के कमरे तक पहुंचने पर पिता ने दरवाजे को बाहर से बंद पाया। इसके बाद पिता जब दरवाजा खोल कर अंदर गये तो बहू अन्नू देवी (27) , पोती आभा कुमारी (05) और पोता अभय कुमार (03) का खून से लथपथ शव पाया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद से भैरव शर्मा फरार है। पारिवारिक विवाद के कारण हत्या की गयी है। भैरव की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।