सलमान ने 'इंडियन आइडल' स्टार थूपेन संग गाया गाना

बॉलीवुड में कम ही ऐसे लोग हैं जिन्हें सलमान के जैसे अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करना आता है;

Update: 2019-07-12 17:01 GMT

मुंबई। बॉलीवुड में कम ही ऐसे लोग हैं जिन्हें सलमान के जैसे अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करना आता है। अभी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सलमान कुछ ज्यादा ही सक्रिय हैं और अपने फैन्स को अपनी निजी जिंदगी और फिटनेस रूटीन की झलकियां दिखाते रहते हैं। फिलहाल सलमान का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, उसमें वह 'इंडियन आइडल' फेम थूपेन सेरिंग संग 1970 में आई फिल्म 'प्रेम पुजारी' के गाने 'फूलों के रंग से' को गाते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में सलमान थूपेन के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं। थूपेन इसमें कह रहे हैं : "मिले न मिले ये तो मुकद्दर की बात है, हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है। जिंदगी जख्मों से भरी है, वक्त को मरहम बनाना सीख लो। हारना तो है एक दिन मौत से, फिलहाल जिंदगी को जीना सीख लो।"

थूपेन द्वारा कहे गए इस पंक्ति को सुनने के बाद 'दबंग' स्टार ने उनकी सराहना करते हुए कहा : "अरे वाह!"

इसके बाद ये दोनों किशोर कुमार के मशहूर गीत को गाना शुरू कर देते हैं, यह दिग्गज दिवंगत अभिनेता देव आनंद पर फिल्माए गए कुछ यादगार गीतों में से एक है।

थूपेन ने इंस्टाग्राम पर सलमान संग अपनी मुलाकात की तस्वीरें शेयर की है और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा : "और वास्तव में ऐसा हुआ।


Full View

Tags:    

Similar News