संगीत और एक्शन से भरपूर है सलमान की  'रेस-3'

अपनी आगामी फिल्म 'रेस-3' के लिए पूरी तरह से तैयार बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि यह फिल्म संगीत और एक्शन से भरपूर है;

Update: 2018-05-16 17:59 GMT

मुंबई। अपनी आगामी फिल्म 'रेस-3' के लिए पूरी तरह से तैयार बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि यह फिल्म संगीत और एक्शन से भरपूर है।

लोगों को यह फिल्म पसंद आएगी। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे सलमान ने संवाददाताओं से कहा, "यह वैसी ही फिल्म है, जैसे पहले बना करती थीं। इसमें अमिताभ बच्चन और धमेंद्र जी की फिल्मों का अक्स देखने को मिलेगा।"

सलमान ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म की पटकथा को दो साल पहले सुना था और इसके बाद रमेश तौरानी ने उन्हें कुछ सुधार के बाद एक बार फिर पटकथा सुनाई। 

Catch the action packed #Race3Trailer tonight 8pm on #ZeeNetwork channels #Race3ThisEid @zeecinema @SKFilmsOfficial @tipsofficial @remodsouza @RameshTaurani @2454abudhabi pic.twitter.com/BZ2vkZMb0c

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 16, 2018


 

अभिनेता ने कहा कि पटकथा सुनने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि उनके लिए इस शैली की फिल्म में काम करना मुश्किल होगा और इसलिए, वह भी पटकथा में कुछ बदलाव चाहते थे। उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म की शैली को समझ रहे थे, लेकिन स्वयं को इससे जोड़ नहीं पा रहे थे। 

सलमान के अनुसार, "रमेशजी और फिल्म के पटकथा लेखक सिराज अहमद ने इस पर फिर से काम किया और तब मुझे एहसास हुआ कि इस फिल्म में काम करना मजेदार होगा।"

इस फिल्म में सलमान के अलावा, अनिल कपूर, जैकलिन फर्नाडीज, डेजी शाह, साकिब सलीम और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। 

रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म 'रेस-3' 15 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

Tags:    

Similar News