सलमान ने नए गीत आजा माही के लिए डेजी शाह को सराहा

 वर्ष 2014 की फिल्म 'जय हो' में डेजी शाह के साथ काम कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने शुक्रवार को नए गीत 'आजा माही' के लिए अभिनेत्री की सराहना की है। ;

Update: 2017-10-28 18:06 GMT

मुंबई। वर्ष 2014 की फिल्म 'जय हो' में डेजी शाह के साथ काम कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने शुक्रवार को नए गीत 'आजा माही' के लिए अभिनेत्री की सराहना की है। 

सलमान ने कहा, "टी-सीरीज से जारी एकल गीत रेडियो, टीवी और नाइट क्लबों में छाया हुआ है। इसे बहुत ही अच्छे तरीके से बनाया गया है, इसकी कोरियोग्राफी शानदार है और डेजी शाह व आर्यन ने इसमें उत्कृष्ट प्रस्तुति दी है।"

'आजा माही' को ज्योतिका तांगली ने अपनी आवाज दी है और यह इस सप्ताह जारी हुआ।वर्ष 2003 की फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान संग नर्तकी के रूप में बॉलीवुड में कदम रखने वाली डेजी वर्ष 2015 की फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में दिखाई दी थीं। 

इसमें करण सिंह ग्रोवर, शर्मन जोशी और जरीन खान जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।वह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'रामरतन' में भी दिखाई देंगी।

Tags:    

Similar News