ऑनस्क्रीन मां रीमा लागू को श्रद्धांजलि देंगे सलमान

सलमान खान न्यूयॉर्क में जुलाई में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अवॉर्डस (आईआईएफए)में अपनी ऑनस्क्रीन मां रीमा लागू को श्रद्धांजलि देंगे;

Update: 2017-06-03 11:28 GMT

मुंबई । सलमान खान न्यूयॉर्क में जुलाई में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अवॉर्डस (आईआईएफए)में अपनी ऑनस्क्रीन मां रीमा लागू को श्रद्धांजलि देंगे। दोनों कई फिल्मों में मां-बेटे की भूमिका में नजर आ चुके हैं। पिछले महीने 18 मई को उनका निधन हुआ था।रीमा के साथ सलमान 'साजन', 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन..!', 'हम साथ-साथ हैं' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।सलमान ने गुरुवार को कहा, "रीमाजी ने कुछ फिल्मों में मेरी मां की भूमिका निभाई थी, 'मैंने प्यार किया' से शुरुआत हुई थी और वह मेरे दोस्त की तरह थी। वह बहुत अच्छी इंसान थी। मुझे लगता है कि मैंने अपनी ऑनस्क्रीन मां को खो दिया है।"इसके बाद आईफा के अधिकारियों ने पुष्टि की है, "हम कुछ पल रीमा लागूजी के लिए प्रस्तुति देने को समर्पित करेंगे।"

Tags:    

Similar News