सलमान ने ग्रूमिंग केयर ब्रांड लॉन्च किया, कहा 'सैनिटाइजर आ चुके हैं'

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने ग्रूमिंग ब्रांड फ्रेश(एफआरएसएच) को लॉन्च कर दिया है।;

Update: 2020-05-25 15:14 GMT

मुंबई | बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने ग्रूमिंग ब्रांड फ्रेश(एफआरएसएच) को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सैनिटाइर आ चुके हैं। दरअसल उन्हें इस बात का अहसास है कि अभी डियोड्रेंट से अधिक सैनिटाइटर का निर्माण अधिक आवश्यक है। सलमान ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, "एक ब्रांड लॉन्च किया है फ्रेश, हाल ही में.. बेहतरीन है, पहले हम डियोड्रेंट स्टार्ट करने वाले थे.. लेकिन वक्त की मांग यह है, इसलिए सैनिटाइजर्स स्टार्ट करना पड़ा।

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अपना नया ग्रूमिंग और पर्सनल केयर ब्रांड फ्रेश लॉन्च कर रहा हूं। यह है आपका मेरा, हम सबका ब्रांड जो लाएगा आप तक बेहतरीन प्रोडक्ट्स। सैनिटाइजर्स आ चुके हैं, जो मिलेंगे आपको यहां(लिकं), तो ट्राइ करो, फ्रेश ग्रूमिंग को फॉलो करो। हैशटैगरहोफ्रेश, रहोसेफ।"

Launching my new grooming & personal care brand FRSH! @FrshGrooming
Yeh hai aapka, mera, hum sabka brand jo layega aap tak behtareen products. Sanitizers aa chuke hain, jo milenge aapko yaha https://t.co/L3U5PlsGlt 
Toh try karo!@FrshGrooming ko follow karo! #RahoFrshRahoSafe pic.twitter.com/iuteEphLzd

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 24, 2020

सलमान के फ्रेश वल्र्ड डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एक 100 मिलीलीटर वाले सैनिटाइजर की कीमत 50 रुपये, 500 मिलीलीटर की कीमत 250 है। वहीं 100 मिलीलीटर वाली 10 बोतलों की कॉम्बो की कीमत 400 रुपये है।

Full View

Tags:    

Similar News