सलमान खान ने नये चेहरों को लांच करने की बताई वजह

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने नये चेहरों को लांच करने की वजह बतायी है;

Update: 2018-10-02 12:33 GMT

मुंबई । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने नये चेहरों को लांच करने की वजह बतायी है।

सलमान ने कहा, “यह एक रिवाज की तरह चलता आ रहा है। जब मैं नया था तो मुझे फ्रेश चेहरे के रूप में लॉन्च किया गया था। और अब जब मैं एक स्टेबल पोजिशन में हूं, तो अब मेरी बारी है कि मैं नए जोश से भरे टैलंट्स का साथ दूं।”
सलमान खान को बॉलीवुड का गॉडफादर माना जाता है। सलमान ने इंडस्ट्री में कई नये चेहरों को लांच किया है।

इनमें सोनाक्षी सिन्हा, जरीन खान, स्नेहा उलाल, डेजी शाह और सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी समेत कई अन्य कलाकार शामिल हैं। सलमान ने आने वाली फिल्म लवयात्री के जरिये अपनी बहन के पति आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को लांच किया है।
 

Tags:    

Similar News