'Antim' फिल्म के First Look में सलमान खान का नया अवतार

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ में पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आयेंगे;

Update: 2020-12-10 12:56 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ में पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आयेंगे। बॉलीवुड निर्देशक महेश मांजरेकर फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' बना रहे हैं। फिल्म में आयुष शर्मा और निकितिन धीर की अहम भूमिका हैं।

इस फिल्म में सलमान खान भी काम करते नजर आयेंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में आयुष एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे जबकि सलमान एक पुलिस वाले के रूप दिखाई देंगे। सलमान का लुक इस फिल्म में बेहद खास होने वाला है।

सलमान के बहनोई आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सलमान खान का नया लुक सामने आया है। वीडियो में सलमान ग्रे पैंट और काले जूतों के साथ नेवी ब्लू शर्ट पहने सरदार लुक में नजर आ रहे हैं। आयुष ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अंतिम शुरू हो गयी है.. । बताया जा रहा है कि यह फिल्म मराठी फिल्म 'मुल्शी पैटर्न' की हिंदी रीमेक है।

Tags:    

Similar News