काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा
जोधपुर की अदालत ने काला हिरण शिकार मामले में सलमान को 5 साल की सजा सुनाई है।;
नई दिल्ली। काला हिरण शिकार मामले में सलमान को बड़ा झटका लगा है। जोधपुर की अदालत ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई है। काफी देर बहस के बाद कोर्ट ने सलमान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई और साथ में 10 हजार जुर्माना लगाया है।
#Blackbuck case: #SalmanKhan gets five years of imprisonment#SalmanKhan #SalmanConvicted
Read @ANI story | https://t.co/5NyOvr34vc pic.twitter.com/N0p8mhLY12
Actor Salman Khan sent to jail for 5 years in #BlackBuckPoachingCase, a penalty of Rs 10,000 also levied on him. pic.twitter.com/ZgXbXBnvx4
सलमान को अब 5 साल की सजा काटनी होगी। सलमान को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सलमान को जेल भेजने की पुरी तैयारियां की जा चुकी है और अब सलमान औपचारिक कार्यवाही पूरी कर रहे हैं। मेडिकल चेकअप के बाद उनको जेल भेजा जाएगा।
जोधपुर केर्ट के फैसले को सलमान ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकते हैं लेकिन फिल्हाल सलमान को जेल में एक रात बितानी पड़ेगी।
खबरों के मुताबिक सजा का ऐलान होते ही सलमान कोर्ट के अंदर रो पड़े। उनकी दोनों बहनें जो उनके साथ मौजूद थी, उन्होनें सलमान को गले लगाया।
सलमान के परिवार से लेकर पूरे बॉलीवुड में मायूसी छा गई है। सलमान के प्रशंसको के लिए यह काफी निराशाजनक रहा। प्रशंसको ने कहा कि उनको सलमान भाई की फिल्मों का इंतजार रहेगा। वहीं दिश्नोई समाज ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की है।
आपको बता दें कि काला हिरण शिकार मामले में अन्य चार आरोपी बॉलीवुड सितारों सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को बरी कर दिया गया था। यह मामला 20 साल पुराना है।