सलमान खान एक दशक बाद पहुंचे ब्रिटेन
अपने दबंग टूर के सिलसिले में ब्रिटेन पहुंचे अभिनेता सलमान खान का कहना है कि वह एक दशक के बाद इस देश पहुंचे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-21 16:46 GMT
मुंबई। अपने दबंग टूर के सिलसिले में ब्रिटेन पहुंचे अभिनेता सलमान खान का कहना है कि वह एक दशक के बाद इस देश पहुंचे हैं।
सलमान ने बर्मिघम में 16 सितंबर और लंदन में 17 सितंबर को टूर आयोजित होने की घोषणा करते हुए टूर का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, जैकलिन फर्नाडीज, प्रभुदेवा, सूरज पंचोली, बादशाह और अन्य कलाकार नजर आ रहे हैं।
उन्होंने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, "ब्रिटेन में 10 साल बाद वापसी..आप सबसे मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।" यह टूर पहले ही हांगकांग, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इस साल की शुरुआत में मार्च में हो चुका है। सलमान अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। यह साल 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' की सीक्वल है।