'दस का दम' में साथ दिखाई देंगे सलमान खान और कमल हासन

 सुपरस्टार कमल हासन और सलमान खान पहली बार पर्दे पर साथ दिखने जा रहे हैं;

Update: 2018-07-13 14:07 GMT

मुंबई।  सुपरस्टार कमल हासन और सलमान खान पहली बार पर्दे पर साथ दिखने जा रहे हैं। दोनों कलाकार रियलिटी टेलीविजन शो 'दस का दम' में साथ दिखाई देंगे। कमल अपनी आगामी फिल्म 'विश्वरूपम 2' के प्रचार के लिए शो पर शिरकत करेंगे। 

दोनों कलाकारों की एक सामन्य बात यह है कि दोनों 'बिग बॉस' से जुड़े हैं, जहां सलमान इसके हिंदी संस्करण की मेजबानी कर रहे हैं, वहीं कमल इसके तमिल संस्करण की मेजबानी कर रहे हैं।

सलमान ने वर्ष 2013 में 'विश्वरूपम' की रिलीज के दौरान फिल्म का समर्थन किया था, जब पूरे भारत में फिल्म को लेकर विवाद था, तब उन्होंने और प्रशंसकों से यह फिल्म देखने की अपिल की थी। वह फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग पर भी पहुंचे थे।

अब एक बार फिर 'दबंग' अभिनेता सलमान के समर्थन में हैं। 'विश्वरूपम 2' का ट्रेलर जून में रिलीज हुआ था। यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होगी।

फिल्म की शूटिंग तमिल और हिंदी में की गई और तेलुगू में इसे डब किया गया।

Tags:    

Similar News