सलमान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ का गाना सिटी मार हुआ रिलीज

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ का गाना सिटी मार रिलीज कर दिया गया;

Update: 2021-04-26 15:16 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ का गाना सिटी मार रिलीज कर दिया गया है।

प्रभुदेवा के निर्देशन में बनीं सलमान ख़ान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। फिल्म का पहला गाना सिटी मार रिलीज़ कर दिया गाया है। ‘सिटी मार’ एक डांस नबर है जिसमें सलमान औ दिशा पाटनी डांस करते हुए दिख रहे हैं। इस गाने को कमाल खान और यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज़ दी है और शब्बीर अहमद ने गाने के बोल लिखे हैं।

Thank u Allu arjun for seeti maar absolutely loved the way u have performed in the song, the way u dance, your style, u r simply fantastic.. tk care n b safe. Rgds to ur family .. love u brother @alluarjun#SeetiMaar https://t.co/St8cWOmNKX

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 26, 2021

गौरतलब है कि 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में सलमान खान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News