अपने नए लुक से सलमा हायक ने सबको चौंकाया
अपने काले खूबसूरत बालों के लिए चर्चित अभिनेत्री सलमा हायक ने अपने बालों को सुनहरे रंग में रंगवा लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-02 11:48 GMT
पेरिस। अपने काले खूबसूरत बालों के लिए चर्चित अभिनेत्री सलमा हायक ने अपने बालों को सुनहरे रंग में रंगवा लिया है। वेबसाइट डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, बीते सप्ताहांत हायक पेरिस फैशन वीक के दौरान शो स्टॉपर रहीं। इस दौरान उनके पति फ्रांस्वा हेनरी पिनॉल्ट भी मौजूद थे।
हायक बेमुश्किल ही अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं लेकिन उनका यह सुनहरे बालों का नया लुक वाकई चौंकाने वाला है।
पेरिश फैशन वीक के दौरान हायक ने गुलाबी रंग का ट्राउजर सूट और फ्रिल्ड शर्ट पहनी हुई थी।