सालेह मोहम्मद ने गुरुद्वारा में मत्था टेका

राजस्थान के अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने गुरु नानक देव के 550वेंं प्रकाश पर्व पर जैसलमेर जिले के पोकरण में आज गुरुद्ववारा में मत्था टेका।;

Update: 2019-11-12 14:36 GMT

जैसलमेर । राजस्थान के अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने गुरु नानक देव के 550वेंं प्रकाश पर्व पर जैसलमेर जिले के पोकरण में आज गुरुद्ववारा में मत्था टेका।

 मोहम्मद ने गुरु ग्रंथ साहब के मत्था टेकने के बाद लंगर सेवा में लोगों के साथ बैठकर गुरु घर का लंगर पानी ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरुद्वारों के लिए राज्य सरकार की सहायता के रूप में जो कार्य कराने है, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाकर सरकार को दे, ताकि सभी कार्य जल्द किये जा सके।

पोकरण विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री मोहम्मद ने कहा कि गुरुद्वारा की सेवा के लिए वह सदैव हाजिर रहेंगे और गुरुद्वारा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पोकरण का गुरुद्वारा जो गुरु नानक देव अपने शिष्य मर्दाना के साथ मक्का जाते हुए यहां रुके थे, इसलिए यह ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु नानक देव की यादगार में बनाया गया। उन्होंने गुरुद्वारा में राजस्थान की जनता की सुख एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी को गुरु पर्व की शुभकामनाएं भी दी।


Full View

Tags:    

Similar News