टिकट न मिलने के डर से साक्षी महाराज ने भाजपा को लिखी धमकी भरी चिट्ठी
साक्षी महाराज ने कहा कि वह अन्य किसी भी सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही भाजपा में भी टिकट और सीट बटवारे को लेकर अड़चने आने लगी है।
उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय को पत्र के द्वारा कहा है कि अगर पार्टी उन्हें 2019 लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया तो उन्हें हार का भी सामना करना पड़ सकता है।
साक्षी महाराज ने पत्र में यह भी कहा कि मैंने पिछले पांच वर्षों में करोड़ों रुपये खर्च कर और दिन-रात एक कर जिले में पार्टी को मजबूत किया है।
साथ ही यह भी पत्र में लिखा कि 2014 के चुनाव में उन्होंने 315000 वोटों से चुनाव में जीत दर्ज की थी।
और अपने जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अगर इस बार भी मुझे टिकट दिया गया तो मैं चार से पांच लाख वोटों से जीत दर्ज करूंगा