सैयामी खेर ने कहा खेल पर कोई बायोपिक करना पसंद करूंगी

 राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म 'मिर्जिया' के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत कर चुकीं अभिनेत्री सैयामी खेर खेल से संबधित किसी बायोपिक में काम करना चाहती हैं;

Update: 2017-12-08 16:58 GMT

नई दिल्ली।  राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म 'मिर्जिया' के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत कर चुकीं अभिनेत्री सैयामी खेर खेल से संबधित किसी बायोपिक में काम करना चाहती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि वह इस तरह की फिल्म के साथ पूरा न्याय करने में सक्षम होंगी।

सैयामी ने कहा, "मुझे उस तरह की भूमिकाएं उत्साहित करती हैं, जिनमें कुछ ठोस करने का मुझे मौका होता है। मैं विशेष तौर पर खेल पर किसी बायोपिक में काम करना पसंद करूंगी, क्योंकि मैं खुद एक खिलाड़ी हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि मैं अपने किरदार के साथ पूरी तरह न्याय कर पाऊंगी।"

उन्हें 'रोमांटिंक कामेडी या एक्शन फिल्में' भी पसंद हैं, क्योंकि इस तरह की फिल्मों में उन्हें आनंद आता है।

उन्होंने अभिनेत्री-गायिका अनुषा दांडेकर और अभिनेत्री पूजा गौर के साथ एडिडास अल्ट्राबॉस्ट लेसलेस कलेक्शन लांच किया।

सैयामी का कहना है कि उनके लिए फिट रहने की परिभाषा किसी भी खेल या शारीरिक गतिविधि से जुड़ी हुई है, जो हर दिन उन्हें खुशी देती है।

Tags:    

Similar News