रायगढ़ में ट्रक की चपेट में आने से खलासी की मौत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आज सुबह एक सड़क हादसे में ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई;

Update: 2018-11-30 14:19 GMT

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आज सुबह एक सड़क हादसे में ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब एक ट्रक झारसुगड़ा से एमएसपी जा रही थी। इस दौरान सर्किट हाउस खरार्घाट पुल के पहले गलत रास्ते में जाने की वजह से वह बैक कर रहा था। इसी दौरान खरार्घाट पुल की तरफ से एक ट्रेलर ने तेज रफ्तार से आते हुए खलासी को अपनी चपेट में ले लिया। इससे खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया, खालसा रोड लाइन की ट्रक का ड्राइवर व मृतक खलासी सुरेश कुमार यादव (19) अपने ट्रक को बैक कर रहे थे। उसी वक्त अज्ञात ट्रेलर ने खलासी को अपनी चपेट में ले लिया। घटना सुबह करीब पांच बजे की है।
 

Tags:    

Similar News