सैफ ने लांच किया हाउस ऑफ पटौदी

सैफ ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइड मिंत्रा के साथ मिलकर खुद का एथनिक फैशन ब्रांड 'हाउस ऑफ पटौदी' लॉन्च किया है;

Update: 2018-11-09 13:56 GMT

नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने फैशन ब्रांड लांच किया है।

सैफ ने कहा,“इस क्लोदिंग लाइन के जरिए मैं अपनी पुरानी विरासत को लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं। मुझे कपड़ों से प्यार है और एथनिक स्टाइल की अच्छी समझ है।

मैं समझता हूं कि बाजार में एथनिक कपड़े उतने उपलब्ध नहीं हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग अब एथनिक कपड़े ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं। इसलिए हमने ‘हाउस ऑफ पटौदी’ लॉन्च किया।”

सैफ ने कहा,“करीना को फैशन की अद्भुत समझ है। वह हमेशा कपड़ों में रुचि लेती हैं। जब भी हम मिलते हैं, वह इवेंट में पहनने के लिए शानदार ड्रेसेज की खरीदारी करती हैं।

मैं समझता हूं कि उन्हें भी अपने शानदार ड्रेसेज को बेंचमार्क करना शुरू करनना चाहिए। अपने कपड़े खुद चुनता हूं।

यदि आपको महिलाओं के कपड़ों की अच्छी समझ है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपकों पुरुषों के कपड़ों की भी अच्छी समझ होगी। दोनों में काफी अंतर है। कभी-कभी तो यह और भी कठिन हो जाता है।”

Full View

Tags:    

Similar News