दिन-रात टेस्ट मैच से बाहर हुए सैफ हसन

बांग्लादेश के रिजर्व सलामी बल्लेबाज सैफ हसन चोट के कारण शुक्रवार से यहां भारत के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए;

Update: 2019-11-20 18:10 GMT

कोलकाता। बांग्लादेश के रिजर्व सलामी बल्लेबाज सैफ हसन चोट के कारण शुक्रवार से यहां भारत के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच दिन-रात टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा। सैफ को इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 12वें खिलाड़ी के रूप में फील्डिंग करते समय उंगली में चोट लग गई थी।

क्रिकबज ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के हवाले से कहा, "मेडिकल टीम का मानना है कि रेस्ट देने से उन्हें पूरी तरह ठीक होने में मदद मिलेगी। चोट को ध्यान में रखते हुए सैफ हसन को मुकाबले से बाहर रखने का निर्णय लिया गया है।"

भारतीय टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

Full View

Tags:    

Similar News