साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन 16 दिसम्बर को
शहर जिला साहू संघ रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला युवक-युवती परिचय सम्मेलन 16 दिसम्बर रविवार को कर्मा धाम कृष्णा नगर में सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया;
रायपुर। शहर जिला साहू संघ रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला युवक-युवती परिचय सम्मेलन 16 दिसम्बर रविवार को कर्मा धाम कृष्णा नगर में सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया है। यह जानकारी शहर जिला साहू संघ के महासचिव नारायण लाल साहू ने देते हुए बताया कि शहर जिला साहू संघ द्वारा विगत 26 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है।
इस युवक-युवती परिचय सम्मेलन के माध्यम से कई जोड़े तुरंत स्थल पर ही तय हो जाते हैं इसके बाद शहर में कर्मा जयंती के अवसर पर सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन वर-वधु चुनने का आज सशक्त माध्यम बन गया है।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विगत दिनों कर्मा धाम में एक बैठक हुई जिसमें सभी जिला पदाधिकारियों, परिक्षेत्र, वार्ड एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अधिक से अधिक लोगों को इसमें जोड़ने के लिए कहा तथा विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा संग्रह करने की बात कही गई है तथा इसके बाद बायोडाटा को संग्रहित कर जीवन साथी परिचय पुष्प पत्रिका का प्रकाशन किया गया है जिसमें सभी युवक-युवतियों के बायोडाटा फोटो सहित प्रकाशित किए जाएंगे।
प्रविष्टियां 30 नवम्बर तक कर्मा धाम कृष्णा नगर एवं पदाधिकारियों के पास जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही पत्रिका में अपने संस्थान की विज्ञापन, फोटो भी प्रकाशित करवा सकते हैं। 16 दिसम्बर को युवक-युवती परिचय सम्मेलन में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।