बीएमसी से नकचली छात्रो का प्रवेश निरस्त किया

सागर ! मध्यप्रदेश के सागर जिले में स्थित बुंदेलखंड मेडीकल कालेज (बीएमसी) के डीन ने नकल के सहारे मेडीकल प्रवेश परीक्षा में पास हुए;

Update: 2017-04-03 21:35 GMT

सागर !  मध्यप्रदेश के सागर जिले में स्थित बुंदेलखंड मेडीकल कालेज (बीएमसी) के डीन ने नकल के सहारे मेडीकल प्रवेश परीक्षा में पास हुए दो दर्जन मेडीकल छात्रों का प्रवेश निरस्त कर दिया है।
बीएमसी के डीन डॉ जे एन सोनी आज यहां बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद यह कदम उठाया गया। उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद बीएमसी प्रबंधन द्वारा गठित कमेटी ने परीक्षण उपरांत इन छात्रों की सूची छांट ली थी। इनमें 13 छात्राएं शामिल है। एक विद्यार्थी पूर्व में ही छोड कर भाग गया था।

Tags:    

Similar News