मोदी के क्षेत्र में सफाई मित्र चंदा ने मंडल कार्यालय पर बतौर मुख्य अतिथि फहराया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र स्थिति वाराणसी मंडल कार्यालय भवन पर मुख्य अतिथि यहां की ‘सफाई मित्र’ चंदा बानो ने ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज फहराया।;

Update: 2019-08-15 15:42 GMT

वाराणसी । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र स्थिति वाराणसी मंडल कार्यालय भवन पर मुख्य अतिथि यहां की ‘सफाई मित्र’ चंदा बानो ने ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

मुख्य अतिथि सुश्री बानो को कार्यक्रम में भाग के लिए मंडल कार्यालय से उनके सारनाथ की स्थित आवास पर गाड़ियों का काफिला गया था। उन्हें पूरे सम्मान के साथ कार्यक्रम में लाया गया तथा कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात ‘फ्लीट’ द्वारा ही उनके सारनाथ स्थित आवास पर पहुंचाया गया। कर्यक्रम के दौरान सुश्री बानो को आयुक्त की कुर्सी के साथ उन्हीं की तरह की कुर्सी पर बैठने का सम्मान मिला। मंडल के आला अधिकारियों द्वारा मिले सम्मान से चंदा बानो सहित अन्य सफाई मित्र बेहद खुश थे।

इस अवसर पर आयुक्त दीपक अग्रवाल ने सुश्री बानो समेत छह सफाई मित्रों को पुष्प, शॉल एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित करने के बाद कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है। सफाई कर्मियों के हाथों राष्ट्रीय ध्वज फहरवाये जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि गंदगी पैदा करने वालों से महान गंदगी साफ करने वाले ये सफाई कर्मी हैं। ये लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं तथा इन्हें समाज में पूरा सम्मान मिलना चाहिए।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास सफाई का विशेष ध्यान दें और अपने घरों के कूड़े निर्धारित स्थान एवं समय पर ही फेंके। ताकि क्षेत्रीय सफाई मित्रों द्वारा उसका समय से उठान और वहां की सफाई किया जा सके।

श्री अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात् स्वाधीनता दिवस की बधाई दी। स्वतन्त्रता आंदोलन के जाने-अनजाने शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया तथा मंडलवासियों को रक्षा बंधन की भी हार्दिक शुभकामनायें दीं। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करना ही सच्ची देशभक्ति है।

उन्होंने सारनाथ क्षेत्र में कार्यरत चंदा बानो, नगवां के राजेश, सिकरौल के शंकर, चौक के बच्चे लाल, सिगरा के राजकुमार तथा जैतपुरा के उप क्षेत्र में कार्यरत कमर अली को पहनाने के क शॉल ओढ़ाया और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

श्री अग्रवाल, अपर आयुक्त महेन्द्र राय, अजय कुमार अवस्थी, जितेंद्र मोहन सिंह सहित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सफाई मित्र चंदा बानो के अलावा सफाई मित्र राजेश, शंकर, बच्चे लाल एवं कमर अली ने आयुक्त कार्यालय परिसर में आम के पौधे लगा कर पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया।
इससे पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी। साथ ही नगर निगम, रामनगर पालिका परिषद एवं गंगापुर टाउन में मलिन बस्तियों में विशेष अभियान चलाकर सफाई की गई। 

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ आयुक्त कार्यालय, जिला मुख्यालय, सिगरा स्टेडियम, लालपुर स्टेडियम, केन्द्रीय कारागार, सहित सभी विकास खण्ड मुख्यालयों, ग्राम सभाओं, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसरों, सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण किय गये।

जिलामुख्यालय पर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंहन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को स्वतनत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

Full View

Tags:    

Similar News