सादुलशहर बार संघ ने विश्नोई आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सादुलशहर कस्बे में बार संघ ने थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई आत्महत्या मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) से कराने की मांग की है।;

Update: 2020-06-01 14:26 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सादुलशहर कस्बे में बार संघ ने थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई आत्महत्या मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) से कराने की मांग की है।

संघ के सदस्यों ने आज अध्यक्ष अमित चावला के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर चुरु जिले में राजगढ़ के थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई आत्महत्या मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया कि श्री बिश्नोई पुलिस महकमे में दबंग,ईमानदार,कर्तव्यपरायण अधिकारी थे। आमजन को न्याय दिलवाने, अपराधियों एवं नशाखोरी के खिलाफ कार्यवाही को प्राथमिकता देना उनका प्रथम कर्तव्य रहा था। ऐसे ईमानदार अधिकारी कभी भी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते। ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान भर में सर्व समाज की ओर से मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग जा रही है। बार संघ सादुलशहर भी आत्महत्या मामले की सीबीआई से कराने की मांग करता है। इस दौरान संघ उपाध्यक्ष दीपक स्वामी, सचिव प्रदीप हुड्डा,बृजलाल, धर्मेंद्र खीचड,समर बिश्नोई,विकास गुरिया सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे। 

Full View

Tags:    

Similar News