स्वामी प्रसाद मौर्य का भाजपा से जाना दुखद : सहयोगी अपना दल ने भाजपा को दी नसीहत

उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा छोड़ कर जाने के बाद एनडीए में शामिल सहयोगी अपना दल (एस) ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य का जाना दुखद है

Update: 2022-01-12 02:32 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा छोड़ कर जाने के बाद एनडीए में शामिल सहयोगी अपना दल (एस) ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य का जाना दुखद है। हालांकि इसके साथ ही ओम प्रकाश राजभर के बयान को खारिज करते हुए पार्टी ने ये भी साफ किया कि अपना दल एनडीए के साथ है। आईएएनएस से बातचीत करते हुए अपना दल (सोनेलाल) के कार्यकारी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य आशीष पटेल ने स्वामी प्रसाद मौर्य प्रकरण पर कहा, स्वामी प्रसाद मौर्य जी का भाजपा और एनडीए से जाना दुखद है।

बता दें कि आशीष पटेल अपना दल (एस) की वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं और अतीत में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। भाजपा के आंतरिक मसले पर उनके इस बयान से यह साफ जाहिर हो रहा है कि वो भाजपा को नसीहत देने की कोशिश कर रहे हैं।

अपना दल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के अलावा 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भी एनडीए के बैनर तले उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ चुका है। 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ मिलकर अपना दल ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से 9 सीटों पर उसे जीत हासिल हुई थी ।

लेकिन लगातार 3 चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ने के बाद भी गाहे-बगाहे अपना दल की नाराजगी की खबरें आती रहती हैं। 2017 में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले और इस बार सपा गठबंधन का हिस्सा बने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने हाल ही में यह बयान दिया था कि अनुप्रिया पटेल समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं।

क्या अपना दल (एस) एनडीए से अलग होने वाली है, के सवाल का जवाब देते हुए आशीष पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ है।

Full View

Tags:    

Similar News