निष्क्रिय जनप्रतिनिधियों की सदबुद्धि के लिए किया यज्ञ

पवित्र नगरी होने के बावजूद नगर में प्रमुख ट्रेनों का स्टापेज नही होने से जन आंदोलन मंच द्वारा धरना एवं क्रमिक भूख हड़ताल की जा रही है;

Update: 2018-01-29 02:15 GMT

मुलताई। पवित्र नगरी होने के बावजूद नगर में प्रमुख ट्रेनों का स्टापेज नही होने से जन आंदोलन मंच द्वारा धरना एवं क्रमिक भूख हड़ताल की जा रही है। जनआंदोलन मंच के इस आंदोलन को नगर के मां ताप्ती ब्रिगेड के युवाओं द्वारा समर्थन देते हुए रविवार मां ताप्ती के प्रचिन मंदिर में जनप्रतिनिधियों सदबुद्धि के लिए यज्ञ किया गया। मां ताप्ती ब्रिगेड के सौरभ कड़वे, पवन पाठेकर, गगन बारस्कर, कुनाल बावने, लीलाधर चढ़ोकार, राहुल कोडापे आदि ने बताया कि प्रदेश सहित केन्द्र में नीचे से उपर तक भाजपा सरकार होने के बावजूद ट्रेनों के स्टापेज के मामले में पवित्र नगरी मुलताई उपेक्षित है। जिन्हे चुनकर भेजा गया है वे जनप्रतिनिधि निष्क्रिय हैं जिसके कारण नगर में ट्रेनों के स्टापेज नही हो रहे हैं। फिलहाल रेल्वे द्वारा पैसेंजर ट्रेन भी बंद कर देने से पूरे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। युवाओं ने बताया कि उनके द्वारा रविवार जनप्रतिनिधियों की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ करते हुए इसके लिए आंदोलनरत जन आंदोलन मंच को समर्थन दिया गया है। युवाओं के अनुसार ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए  सभी एकजुट हैं तथा अब आंदोलन उग्र होते जा रहा है जिसके लिए आगामी 6 फरवरी को मुलताई बंद का भी आव्हान किया गया है।

 ताप्ती मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक 30 को  

मुलताई। मां ताप्ती मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक का आयोजन आगामी 30 जनवरी को किया जा रहा है। इसके लिए  मुख्य प्रबंध ट्रस्टी तहसीलदार द्वारा पत्र जारी करते हुए ट्रस्ट के सदस्यों को सूचना दी गई है। उक्त बैठक में ट्रस्ट से संबन्धित 13 बिन्दुओं पर विचार विमर्श के बाद महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। पत्र के अनुसर मंदिर में दान पेटी की व्यवस्था, बैंक का खाता खोलना, लॉकर की व्यवस्था, मंदिर प्रांगण में व्यवसायिक गतिविधियों को व्यवस्थित कर करारोपण करने, मंदिर की परिसंपत्तियों को सूचीबद्ध करना, मंदिर की भूमियों का सीमांकन करना, ताप्ती ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक  कार्यक्रमों की रूपरेखा, मंदिर की भूमि पर किसी भी आयोजिन में अनुमति देने संबन्धी नियमावली पर विचार, अन्य संपत्तियों के ताप्ती ट्रस्ट में सम्मिलित होने पर विचार विमर्श, ताप्ती ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले प्रभारियों तथा कर्मचारियों के मानदेय पर चर्चा, ताप्ती सरोवर के कमांड एरिया की स्वच्छता संबन्धी विचार विमर्श, ताप्ती ट्रस्ट की भूमि व्यवसायिक गतिविधियों पर किराया निर्धारण्, विनिमय प्रयोग हेतू रसीद आदि छपवाना तथा ट्रस्ट की आय-व्यय आर्डर ईत्यादि का लेखा-जोखा के संबन्ध मे सचिव के समक्ष आने वाली समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।

ताप्ती दर्शन पदयात्रा ने 14 वें दिन महाराष्ट्र में किया प्रवेश

 मुलताई। मां ताप्ती को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली मां ताप्ती दर्शन पदयात्रा ने 14 वेें दिन महाराष्ट्र में प्रवेश किया। ग्राम नाचनखेड़ा में पहुुंची यात्रा का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत कर पदयात्रियों को मालाएॅ पहनाई गई। उक्त जानकारी देते हुए मां ताप्ती दर्शन पदयात्रा समिति के सचिव राजू पाटनकर ने बताया कि रविवार सुबह मोहना संगम स्थल से पदयात्रा सुबह 8.30 बजे प्रारंभ हुई जिसका ग्राम बोरडा भातखेड़ा आदि में स्वागत हुआ। यात्रा दोपहर नाचनखेड़ा पहुंची जहॉ से महाराष्ट्र के गांव पतोड़ी में यात्रा का भव्य स्वागत श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। पदयात्रियों ने 14 वें दिन में लगभग 400 किलोमीटर यात्रा तय कर ली है जिसमें दुर्गम रास्ते, पहाड़ों सहित नयनाभिराम दृष्य भी मिले। 15 वें दिन पदयात्री रोमांचक यात्रा में महाराष्ट्र के चांगदेव एवं मुक्तामाई स्थली पहुंचेगें जहॉ मां ताप्ती तथा पूर्णा नदी की संगम स्थली के दर्शन करेगें।

Full View

Tags:    

Similar News