बर्खास्त पीटीआई ने ‘काले दिवस‘ के रूप में मनाया योग दिवस
बर्खास्त किए गए पीटीआई अध्यापकों ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-21 18:30 GMT
जींद । बर्खास्त किए गए पीटीआई अध्यापकों ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया।
यहां चल रहे धरने में बर्खास्त अध्यापकों ने सिर पर काला कपड़ा बांधकर तो अध्यापिकाओं ने काली चुन्नी ओढ़कर शिरकत की। इन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बहाली की मांग की। धरने की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ के जिला प्रधान अनिल मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार अपने फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस ले और 1983 पीटीआई अध्यापकों को पुन: नौकरी पर बहाल करे।
बर्खास्त पीटीआई अध्यापक प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर चल रहे धरने और अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर हैं।