आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एम्बेसडर बने सचिन तेंदुलकर

 भारत की अग्रणी निजी जीवन बीमा कंपनी-आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने मंगलवार को दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रैंड एम्बेसेडर बनाए जाने की घोषणा की;

Update: 2018-09-18 17:31 GMT

मुंबई।  भारत की अग्रणी निजी जीवन बीमा कंपनी-आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने मंगलवार को दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रैंड एम्बेसेडर बनाए जाने की घोषणा की।

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि उन्होंने किसी को अपना ब्रैंड एम्बेसेडर बनाया है। 

उल्लेखनीय है कि सचिन 2016 से ही आईडीबीआई फेडरल मैराथन का 'फेस' रहे हैं, लेकिन अब वह एक ब्रैंड एम्बेसेडर के तौर पर इस कंपनी के साथ काम करेंगे। 

इस घोषणा के बारे में आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विग्नेश शहाणे ने कहा, "इस सफर में आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने सफलता और चुनौती के पलों को देखा है। हमारा मानना है कि सचिन ऐसे में इस कंपनी की कभी न हार मानने वाली सोच के लिए सही उदाहरण हैं। हम सचिन को अपने साथ जोड़कर और उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बनाकर बेहद खुश हैं।"

इस मौके पर सचिन ने कहा, "पिछले दो साल में मैंने मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और कोच्चि में मैराथन के जरिए आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस को लोगों को फिटनेस और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हुए देखा है। इसलिए, मैं आईडीबीआई के साथ इस साझेदारी को अलग स्तर पर ले जाने के लिए खुश हूं। मैं मैराथन का चेहरा बनने के अलावा भी एक ब्रैंड एम्बेसेडर के तौर पर इस कंपनी के साथ काम करूंगा।"

Full View

Tags:    

Similar News