भाजपा देश में फैला रही है घृणा :  सचिन पायलट

उत्तराखंड में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तीन-तीन स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित किया;

Update: 2019-04-07 18:08 GMT

टिहरी । उत्तराखंड में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तीन-तीन स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित किया। 

सचिन पायलट ने टिहरी, उत्तरकाशी (पौड़ी) और लक्सर (हरिद्वार)संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बोला था कि आपके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे, लेकिन अभी तक नहीं आए। भारतीय जनता पार्टी ने जो वादा किया था वो अभी भी पूरा नहीं किया और न ही करेगी। इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि इस बार जुमलेबाजी की सरकार नहीं चलेगी। 

उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू और मुस्लिम की राजनीति कर रही है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कल बोला कि भाजपा एक-दो लोगों की पार्टी है। वह भेदभाव की राजनीति कर रही है। उन्होंने चेताया कि भाजपा का शासन अगर देश में आ गया तो आगे चुनाव नहीं हो सकता है। भाजपा ऐसी राजनीति कर रही है। 

 पायलट ने कहा कि नरेंद्र मोदी सेना पर राजनीति कर रहे हैं। रोजगार की बात नहीं करते, बल्कि राम हनुमान पर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले मोदीजी ने जो वादे किए वह पूरे नहीं किए जबकि उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने दो करोड़ रोजगार देने, महंगाई कम करने और न जाने कितने वादे किए थे। उन्‍होंने पांच साल में एक दर्जन नारे दिए, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं किया। मोदीजी ने महंगाई कम करने का वादा किया था, किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार देने का वादा किया था, लेकिन किसी वादे को पूरा नहीं किया। 

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में गरीब लोगों के लिए प्रति साल 72 हजार देने का वादा किया है। अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो यह वादा पूरा किया जाएगा। इसके लिए हम लोगों ने पूरा अध्ययन किया है। कांग्रेस ने नरेगा के जरिये जनता को रोजगार का अधिकार दिया। राहुल गांधी का सपना है कि गरीबों के पास पैसा आए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना का भाजपा के पास कोई तोड़ नहीं है, जिसके बाद भाजपाई बौखला गए हैं। अगर भाजपा की सरकार से कोई सवाल पूछे तो वह आप को देशद्रोही घोषित कर देते हैं। उन्‍होंने (पायलट ने) लोगों से पूछा कि क्या हम लोग देशभक्त नहीं हैं। उन्होंने कहा कि संस्थानों को खोखला किया जा रहा है। 

 

Full View

Tags:    

Similar News