सचिन पायलट ने ट्विटर हैंडल से हटाया कांग्रेस का नाम

राजस्थान में कांग्रेस से निष्कासित पार्टी नेता सचिन पायलट ने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस का नाम हटा दिया है।;

Update: 2020-07-14 16:48 GMT

नयी दिल्ली । राजस्थान में कांग्रेस से निष्कासित पार्टी नेता सचिन पायलट ने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस का नाम हटा दिया है।

श्री पायलट ने इसके साथ ही राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का उल्लेख भी हटा दिया है।

श्री पायलट ने अपने ट्वीट में कहा, “ सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं।”

सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।

— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 14, 2020

उल्लेखनीय है कि श्री पायलट और उनके समर्थक विधायकों के बगावती रुख अख्तियार किये जाने के बाद पिछले कई दिनों से चल रहे राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक घमासान जारी है। अंतत: कांग्रेस ने मंगलवार को श्री पायलट और राजस्थान के खाद्य मंत्री रमेश मीणा तथा पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को मंत्रिमंडल एवं पार्टी से निष्कासित कर दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News