सचिन पायलट ने प्रदर्शनकारियों पर की गयी पुलिस फायरिंग की निंदा की

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने नागौर जिले के सावंराद में प्रदर्शनकारियों पर की गयी पुुलिस फायरिंग की निंदा करते हुये इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है

Update: 2017-07-13 12:49 GMT

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने नागौर जिले के सावंराद में प्रदर्शनकारियों पर की गयी पुुलिस फायरिंग की निंदा करते हुये इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

 पायलट ने आज एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार की संवादहीनता के कारण प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को समस्या का निराकरण सूझबूझ से करना चाहिये था लेकिन अदूरदर्शिता पूर्ण तरीके से पुलिस और प्रदर्शनकारियों को आमने-सामने करने के कारण पूरे राज्य में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है।

उन्होंने कहा कि सरकार का दायित्व है कि किसी भी पक्ष की जान व संपति को नुकसान नहीं पहुचें और प्रदेश में शांति कायम रहे। उन्होंने कहा कि आनंदपाल प्रकरण में उत्पन्न गतिरोध का कोई समाधान नहीं निकल पाने से प्रदेश की सरकार की अकुशल कार्यप्रणाली का पर्दाफाश हो गया है। 
 

Tags:    

Similar News