लखनऊ में भी रायन स्कूल जैसी घटना, छात्र की हालत स्थिर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अंग्रेजी माध्यम के एक स्कूल में चाकू के हमले से घायल कक्षा एक में पढ़ने वाले मासूम छात्र की हालत स्थिर बनी हुई है।;

Update: 2018-01-18 12:26 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अंग्रेजी माध्यम के एक स्कूल में चाकू के हमले से घायल कक्षा एक में पढ़ने वाले मासूम छात्र की हालत स्थिर बनी हुई है।

कक्षा एक के छात्र पर स्कूल के प्रथम तल पर शौचालय में चाकू से हमला किया गया था। हमले का आरोप कक्षा सात की एक छात्रा पर लगा है। घायल छात्र को किंगजार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। 

पुलिस का कहना है कि स्कूल में छुट्टी कराने की नीयत से मासूम छात्र पर हमला किया गया था, आरोपी छात्रा ने  कहा कि वह स्कूल में छुट्टी कराना चाहती थी । आरोपी छात्रा पहले अपना हाथ भी काट चुकी है। मामले की छानबीन की जा रही है।

गौरतलब है कि कल स्कूल में बच्चे पर हुए हमले के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में दिखाया गया था, जहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। कुछ दिन पहले गुरुगाम में भी इसी तरह की घटना सामने आयी थी।

Tags:    

Similar News