रवांडा: राष्ट्रपति चुनाव में पॉल कागामे की जीत
रवांडा में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति पॉल कागामे ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-05 12:16 GMT
किगाली। रवांडा में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति पॉल कागामे ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है।
लगातार पिछले 17 वर्षों से रवांडा के राष्ट्रपति रहे कागामे का यह तीसरा कार्यकाल होगा। रवांडा के चुनाव आयोग के प्रमुख कलिसा मबांडा ने कहा कि कागामे को इस चुनाव में 98.66 वोट मिले हैं। मबांडा के मुताबिक अब तक 80 प्रतिशत मतगणना हो चुकी है।