आज से भारत के दो दिवसीय दौरे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर आज राजधानी नयी दिल्ली पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक कर द्विपक्षीय महत्व के विषयों पर वार्ता करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-04 12:42 GMT
नयी दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर आज राजधानी नयी दिल्ली पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक कर द्विपक्षीय महत्व के विषयों पर वार्ता करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुतिन यहां पहुंचने के बाद शाम को पीएम मोदी से मिलने के लिए उनके निवास पर जायेंगे। कल दोनों नेता हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे। इसके बाद दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।
सूत्रों ने बताया कि पुतिन भारत-रूस व्यापार सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पुतिन का यहां के कुछ मेधावी बच्चों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है।
पुतिन स्वदेश रवाना होने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे।