रूस ने उपग्रह ग्लोनास-के का प्रक्षेपण टाला

रूस ने अपनी तीसरी पीढ़ी के अत्याधुनिक नेविगेशन उपग्रह ग्लोनास-के के प्रक्षेपण को टालने की घोषणा की;

Update: 2020-05-12 09:47 GMT

माॅस्को । रूस ने अपनी तीसरी पीढ़ी के अत्याधुनिक नेविगेशन उपग्रह ग्लोनास-के के प्रक्षेपण को टालने की घोषणा की है। अब इस उपग्रह का प्रक्षेपण प्लेसेेट्क अंतरिक्ष केन्द्र से जून की बजाए जुलाई में किया जाएगा।

रूस के रॉकेट एवं अंतरिक्ष उद्योग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले भी ग्लोनास-के का प्रक्षेपण मई से जून तक के लिए टाल दिया गया था।

सूत्रों के मुताबिक ग्लोनास-के का प्रक्षेपण पहले जून के अंतिम सप्ताह में होना था लेकिन अब यह जुलाई के मध्य में होगा। प्रक्षेपण टाले जाने का कारण उपग्रह के निर्माण में देरी बताया जा रहा है।

रूस की सरकारी अंतरिक्ष एजेंसी रोसकोसमोस ने इस संबंध में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। अत्याधुनिक नेविगेशन उपग्रह ग्लोनास-के का प्रक्षेपण सोयुज-2.1 रॉकेट के जरिये करने की योजना है।


Full View

Tags:    

Similar News